यशस्वी जयसवाल ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में रोहित शर्मा और शुबमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम की पारी को बचाया. वहीं यशस्वी ने अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया.
यशस्वी जयसवाल ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक -
यशस्वी जयसवाल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. उन्होंने 151 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे. अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह भविष्य के महान बल्लेबाज हैं. भारत ने 2 विकेट पर 173 रन बना लिये हैं. यशस्वी के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं . दोनों 85 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं. भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो झटके लगे हैं . खबर लिखे जाने तक उन्होंने 158 गेंदों पर 104 रन बना लिए थे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 51 ओवर में 180 रन बनाए.