IND vs ENG 3rd Test: भारत (India)और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट मैचों के नतीजों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.
ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया जाएगा. वैसे ये तीनों खिलाड़ी पिछले तीन टेस्ट मैचों में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन प्लेइंग 11 में उनका खेलना संदिग्ध है.
आइए देखें उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा और उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ जाएगा!
केएस भरत:
केएस भरत का विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 41, 28, 17 और 6 रन बनाए. साथ ही पहले और दूसरे टेस्ट में उन्होंने कई अहम परिस्थितियों में कैचिंग और स्टंपिंग के मौके छोड़ दिए. इस कारण भरत को प्लेइंग इलेवन से हटाकर केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देना जरूरी है.
अक्षर पटेल:
अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। मौजूदा सीरीज में वे 4 पारियों में सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए हैं. अक्षर पटेल ने इस टेस्ट सीरीज की चार पारियों में 44, 17, 27 और 45 रन बनाए. अक्षर पटेल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इस वजह से तीसरे टेस्ट मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. साथ ही उनके पद पर भी गाज गिरनी तय है.
मुकेश कुमार:
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया. विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मुकेश कुमार ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 44 रन बनाए. इस दौरान मुकेश कुमार का इकॉनमी रेट 6.28 का रहा. इस टेस्ट की दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया था. लेकिन इसके लिए उन्होंने 5 ओवर में 5.20 की इकॉनमी रेट से 26 रन दिए. मुकेश कुमार को तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. यह तय है कि मोहम्मद सिराज को उनकी जगह लेने की अनुमति दी जाएगी.