IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आर अश्विन के लिए एक खास मांग की है. सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम का नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए, जो उनका 100वां टेस्ट मैच होगा.
धर्मशाला में अश्विन को कप्तानी का मौका मिलना चाहिए- सुनील गावस्कर
रविचंद्रन अश्विन इस समय रांची में अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 37 साल के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. यह 35वीं बार है जब अश्विन ने एक पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं। रविवार को जियो सिनेमाज पर अश्विन से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 'भारत जीतेगा और फिर टीम पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला जाएगी. मेरा मानना है कि रोहित आपको इस मैदान पर टीम का नेतृत्व करने का मौका देंगे।' आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, उसे देखते हुए यह बड़ा सम्मान होगा।'
अश्विन ने क्या प्रतिक्रिया दी -
इसके जवाब में अश्विन ने कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में रहेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा. अश्विन ने कहा, 'सनी भाई आपका दिल बहुत उदार है। इसके लिए धन्यवाद। लेकिन मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से आगे निकल चुका हूं.' मैं इस टीम के साथ बिताए हर पल का आनंद ले रहा हूं। यह जितने लंबे समय तक चलेगा, मैं उतना ही खुश रहूंगा।'