R Ashwin had an argument with the umpire and James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच। वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बल्लेबाजी करने आए अश्विन की पहले अंपायर और फिर एंडरसन से हल्की बहस हुई। उन्होंने कुल 10 डोज़ का सामना किया और पांच रन बनाए। इसके बाद अंपायर ने वासा का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर रविचंद्रन अश्विन काफी नाखुश दिखे. अश्विन की अंपायर माराइस इरास्मस से तीखी बहस हुई. पहले दिन का खेल खत्म होते ही अश्विन किसी बात की शिकायत करने इरास्मस के पास गए. वह उस समय गुस्से में थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को उनकी 179 रनों की पारी के लिए बधाई देने में व्यस्त थे.
एंडरसन से भी हुई थी अश्विन की बहस-
Jimmy doesn't like the tension b/w him and Ashwin being so close🤣 pic.twitter.com/G45qG5idIF
— Shivani (@meme_ki_diwani) February 3, 2024
दूसरे दिन जैसे ही भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन से आगे खेलने उतरी तो पहले कुछ क्षणों में अश्विन और एंडरसन के बीच बहस देखने को मिली। हालांकि एंडरसन ने अश्विन को आउट कर इस विवाद को खत्म कर दिया. 101वें ओवर में एंडरसन ने मिडिल स्टंप के सामने गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिसे अश्विन ने सीधा खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पिच पर लगते ही उछल गई और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई।
"No Ashwin, we can't do that."
— Silly Point (@FarziCricketer) February 2, 2024
"But why not? It's possible, have you read the law book, page 83 third para?" pic.twitter.com/VnaZrYRkns