Advertisment

IND vs ENG: पहले अंपायर फिर एंडरसन से हुई अश्विन की बहस, जानिए क्यों हुए आग बबूला?

IND vs ENG: Ashwin argued first with the umpire and then with Anderson, know why he got furious?

author-image
Joseph T J
New Update
Ashwin argued first with the umpire and then with Anderson

Ashwin argued first with the umpire and then with Anderson

R Ashwin had an argument with the umpire and James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच। वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बल्लेबाजी करने आए अश्विन की पहले अंपायर और फिर एंडरसन से हल्की बहस हुई। उन्होंने कुल 10 डोज़ का सामना किया और पांच रन बनाए। इसके बाद अंपायर ने वासा का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी.

Advertisment

पहले दिन का खेल खत्म होने पर रविचंद्रन अश्विन काफी नाखुश दिखे. अश्विन की अंपायर माराइस इरास्मस से तीखी बहस हुई. पहले दिन का खेल खत्म होते ही अश्विन किसी बात की शिकायत करने इरास्मस के पास गए. वह उस समय गुस्से में थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को उनकी 179 रनों की पारी के लिए बधाई देने में व्यस्त थे.

एंडरसन से भी हुई थी अश्विन की बहस-

दूसरे दिन जैसे ही भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन से आगे खेलने उतरी तो पहले कुछ क्षणों में अश्विन और एंडरसन के बीच बहस देखने को मिली। हालांकि एंडरसन ने अश्विन को आउट कर इस विवाद को खत्म कर दिया. 101वें ओवर में एंडरसन ने मिडिल स्टंप के सामने गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिसे अश्विन ने सीधा खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पिच पर लगते ही उछल गई और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई। 
Advertisment
इसके बाद अश्विन ने रिव्यू लिया लेकिन अल्ट्राएज ने बल्ले के स्पाइक की ओर इशारा किया और अश्विन को पवेलियन जाना पड़ा। अगले दिन अश्विन एंडरसन के रन-अप से थोड़े नाखुश थे और इसी वजह से एंडरसन के साथ उनकी बहस भी हुई और शुक्रवार को अश्विन अन्य इंग्लिश गेंदबाजों के रन-अप से भी नाखुश थे। दिन के खेल के तुरंत बाद मैदानी अंपायरों के साथ लंबी चर्चा हुई.

 

Ravichandran Ashwin