Advertisment

IND vs ENG Dream11 Prediction 4th Test: भारत vs इंग्लैंड ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 आज के चौथे टेस्ट मैच के लिए 23 Feb 2024

यहाँ देखिए भारत vs इंग्लैंड ड्रीम 11 टीम आज के चौथे टेस्ट मैच के लिए।

author-image
Joseph T J
New Update
ind vs eng

IND vs ENG Dream11

IND vs ENG 4th Test Dream 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त बनाए रखा है और चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। वहीं, England चाहेगी की वह India को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर करे। 

Advertisment

India vs England Match Details (मैच डिटेल्स):

Match: IND vs ENG, 4th Test, England tour of India, 2024

Date: Friday, February 23, 2024 - Tuesday, February 27, 2024

Time: 9:30 AM

Venue: JSCA International Stadium Complex, Ranchi

India vs England Live Streaming details and channel list

Streaming: Jio Cinema

TV: Star Sports Network,Sports 18 Network

India vs England Pitch Report (पिच रिपोर्ट) :

Advertisment
रांची की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। पिच पर हल्की घास होने की उम्मीद है। इसके अलावा हल्की सी दरार भी देखी गई है। इसका मतलब यह है की यहाँ स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होगा। इसलिए दोनों टीमें स्पिन पर ज्यादा ध्यान देंगे। 

IND vs ENG के बीच चौथे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Advertisment

भारत (India)

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड (England)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर। 

IND vs ENG 4th Test Match Dream11 Fantasy Suggestions (भारत vs इंग्लैंड ड्रीम 11 टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए)

IND vs ENG Dream11 Team 1 (ड्रीम 11 हेड टू हेड) :

विकेटकीपर: बेन फोक्स

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओली पोप

ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज: कुलदीप यादव, टॉम हार्टले, मोहम्मद सिराज।

कप्तान की पहली पसंद: रवींद्र जडेजा || कप्तान दूसरी पसंद: रवींद्र जडेजा

उप-कप्तान पहली पसंद: ओली पोप  || उप-कप्तान दूसरी पसंद: कुलदीप यादव

IND vs ENG Dream11 Team 2 (ड्रीम 11 ग्रैंड लीग) :

विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओली पोप

ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज: कुलदीप यादव, टॉम हार्टले, मोहम्मद सिराज।

कप्तान की पहली पसंद: यशस्वी जायसवाल  || कप्तान की दूसरी पसंद: बेन स्टोक्स

उप-कप्तान पहली पसंद: रविचंद्रन अश्विन  || उप-कप्तान दूसरी पसंद: रवींद्र जडेजा 

IND vs ENG