IND vs ENG: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड 2023 का 29वां मुकाबला मेजबान भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारत अब तक खेले गए पांचों मुकाबलों में जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
वहीं इंग्लैंड का वर्ल्ड कप सफर अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पहले मैच में कीवीयों के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड अगले चार में से महज एक मैच जीतनेम में कामयाब हो पाई है।
इस कारण वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए आज का मुकाबला इंग्लैंड के नजरिय से काफी अहम है। अगर इंग्लैंड भारत के खिलाफ आज मुकाबला जीतने में नाकाम रही तो इस वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। वहीं भारत आज का मुकाबला जीतकर सेमीफाइलन में जगह बनाने को देखेगा। इस आर्टिकल में हम आपको लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
(IND vs ENG) मैच समरी -
मैच– भारत बनाम इंग्लैंड, 29वां मैच
दिन और समय- 29 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
(IND vs ENG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report)-
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को दिक्कत होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम ने वनडे में सर्वाधिक मैच जीते हैं, जिसके चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।