IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है।जहां इंग्लैंड को मेजबान भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। हालांकि इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट बोर्ड से सीरीज के पहले 2 मैच नहीं खेलेंगे की अनुमति मांगी थी। इसके बाद हर किसी के मन में ये सवाल था कि विराट कोहली की जगह कौन लेगा. लेकिन आखिरकार विराट को रिप्लेसमेंट मिल ही गया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए विराट की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया है।
रहाणे नहीं रजत पाटीदार को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले विराट ने निजी कारणों से पहले दो मैचों से हटने का फैसला किया था। अब उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. रजत पाटीदार ने हाल ही में भारत ए टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो शतक लगाए। उन्होंने 5 दिनों में दो शतक लगाए हैं और टीम इंडिया में जगह पाने के लिए अपनी भूमिका निभाई है।
चूंकि विराट नहीं खेलेंगे तो फैंस की नजर इस बात पर है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा. 30 साल के बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाए थे. इससे 4 दिन पहले उन्होंने वॉर्मअप मैच में इसी टीम के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी।
विराट कोहली 2 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे
2 दिन पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली ने निजी कारणों से छुट्टी ली है. विराट ने बोर्ड से छुट्टी मांगी तो उनकी अर्जी मंजूर कर ली गई। विराट कोहली ने रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है. बीसीसीआईए ने कहा, देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण कुछ फैसले लेने पड़ते हैं।
रहाणे-पुजारा के पास कोई मौका नहीं कोहली के दो टेस्ट मैचों से हटने के बाद अजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा को मौका मिलने की उम्मीद थी. लेकिन आख़िरकार पटखनी देकर पाटीदार को मौका मिल गया है. रणजी ट्रॉफी 2024 में पुजारा अविश्वसनीय फॉर्म में हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में दोहरा शतक लगाया था।
Rajat Patidar has replaced Virat Kohli for the first two Tests against England. (Cricbuzz). pic.twitter.com/3o4ndoSqb9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024