इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए। विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट से बाहर बैठे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये तीनों खिलाड़ी आगे उपलब्ध रहेंगे या नहीं। इस बीच एक और खिलाड़ी घायल हो गया है. ये खिलाड़ी हैं शुभमन गिल. तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा, उंगली में चोट के कारण चौथे दिन शुभमन गिल फील्डिंग नहीं कर पाएंगे. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा. फॉर्म में वापसी के बाद से ही वह चोटिल हैं. चोट की गंभीरता ज्ञात नहीं है. अगर वह गंभीर चोट के कारण अगले टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारत की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
ग्यारह महीने बाद शुभमन ने जड़ा शतक-
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल के लिए यह 'करो या मरो' वाली स्थिति थी। लेकिन शुभमन गिल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों में शतक जड़ दिया और भारत की दूसरी पारी बच गई. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. यह शुभमन गिल का तीसरा टेस्ट शतक बन गया. शुबमन ने इससे पहले मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था.
दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रन पर आउट हो गई. रेहान अहमद ने अश्विन को आउट कर भारत की पारी रोक दी. इंग्लैंड के सामने अब मैच जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य है. इस पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने 104 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए. रेहम अहमद को तीन, जेम्स एंडरसन को दो और शोएब बशीर को एक विकेट मिला।