IND vs ENG: खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेय्यस अय्यर सस्ते में लौटे पविलेयन, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

author-image
Joseph T J
New Update
Chris Woakes and Shreyas Iyer.

Chris Woakes and Shreyas Iyer.

IND vs ENG:भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड का 29वां मुकाबला मेजबान भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेला जा रहा है। मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जल्दी ही तीन सफलताएं दिलाकर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर फैसले को सही साबित कर दिया है।

श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म लगातार जारी

Advertisment

 भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में जारी वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारतीय क्रिकेट टीम ने डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 40 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

 इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे पहले शुभमन गिल को मात्र 9 रनों पर चलता कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बेहद शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद डेविड विली ने विराट कोहली को डक पर आउट कर टीम इंडिया को दूसरा तगड़ा झटका दिया। इसके बाद क्रिस वोक्स एक बार फिर भारत के लिए घातक साबित हुए, क्योंकि उन्होंने श्रेयस अय्यर को मात्र चार रनों पर पवेलियन वापस भेजा।

बता दें कि श्रेय्यर अय्यर वर्ल्ड कप में लगातार आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 53 रनों की नाबाद पारी के अलावा अय्यर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस बार भी श्रेय्यस अय्यर शॉर्ट बॉल का शिकार हुए, जिस वहज से सोशल मीडिया पर फैंस अय्यर को जमकर ट्रोल करते नजर आए।

Advertisment

खबर लिखे जाने तक भारत ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा 56 गेंद पर 44 रन बनाकर केएल राहुल के साथ क्रीज पर मौजूद है। 

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - 

भारत टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, सूर्यकुमार यादव।

Advertisment

इंग्लैंड टीम:जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

अय्यर के आउट होने पर फैंस के रिएक्शन 

Shreyas Iyer