Advertisment

IND vs ENG: आखिर क्यों बेन स्टोक्स बार-बार जसप्रीत बुमराह के सामने फेल हो रहे हैं? वजह हैरान कर देगी

IND vs ENG: Why is Ben Stokes failing again and again in front of Jasprit Bumrah? the reason will surprise you

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs ENG: Why is Ben Stokes failing again and again in front of Jasprit Bumrah? the reason will surprise you

IND vs ENG: Why is Ben Stokes failing again and again in front of Jasprit Bumrah? the reason will surprise you

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. इस मैच के दौरान बुमराह ने जिन गेंदों पर पहले ओली पोप और फिर बेन स्टोक्स को आउट किया उसकी खूब चर्चा हो रही है. पहले टेस्ट मैच में भी स्टोक्स को बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने खुलासा किया है कि बेन स्टोक्स बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाते हैं.

Advertisment

"बुमराह की गति को समझना मुश्किल है" - एथरटन

एथरटन के मुताबिक, स्टोक्स को बुमराह की गेंद को समझने में दिक्कत हो रही है। स्काई क्रिकेट ने एथरटन के हवाले से कहा, 'बुमराह की गति को समझना मुश्किल है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा होते देखा है। बाकी समय वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेलता है। वह बुमराह की गेंद का सामना करने में तेज हैं। वह अपनी गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके अलावा जब भी बुमराह ने उन्हें आउट किया तो ऐसा लगा कि गेंद नीचे रह रही है. लेकिन बुमराह की गति स्टोक्स पर हावी हो गई है।”

'वह एक शानदार यॉर्कर था' - एथरटन

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलहाल इसकी भी खूब चर्चा हो रही है. एथर्टन ने कहा कि बल्लेबाज इसमें कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने स्वीकार किया, ''वह एक शानदार यॉर्कर था।'' ओली पोप इस गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए. गेंद वास्तव में देखने में अद्भुत थी।"

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट झटके थे. दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज ने 46 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बुमराह ने कुल छह विकेट लिए थे. अब देखना यह है कि क्या अगले मैच में भी बुमराह अपनी फॉर्म बरकरार रख पाते हैं या नहीं.

IND vs ENG