IND vs ENG 4th TEST: टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। इस सीरीज में अब तक जयसवाल 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं. जिसके बाद अब यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की है. जयसवाल अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए -
रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जयसवाल ने बनाए. रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जयसवाल ने 73 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने इस सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाए थे.
कुल मिलाकर यशस्वी जयसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 618 रन बनाए हैं. जयसवाल अब सर डॉन ब्रैडमैन, सर ग्रेरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, ग्रीम स्मिथ और जॉर्ज हेडली और नील हार्वे के साथ उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट श्रृंखला में 600 से अधिक रन बनाए हैं।
Yashasvi Jaiswal will top the List after this test 👊🏻 6️⃣0️⃣0️⃣ & continues.....#INDvENG #YashasviJaiswal #INDvsENG pic.twitter.com/W7gdIWMPOD
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 24, 2024
23 साल की उम्र से पहले टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड, 1930 (974 रन)
2. गैरी सोबर्स बनाम पाकिस्तान 1957-58 (824 रन)
3. सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज 1970- 71 (774 रन)
4. ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड 2003 (714 रन)
5. जॉर्ज हेडली बनाम इंग्लैंड 1929-30 (703 रन)
6. नील हार्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका 1949-50 (660 रन)
7. यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड 2024 (618 रन) *रन)