20-20 वर्ल्ड कप के अभियान में भारतीय टीम आज (27 अक्टूबर) अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड्स (IND vs IRE) से भिड़ी। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी। दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश के खिलाफ हारकर इस मुकाबले में उतरी।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर केवल 123 रन ही बनाए। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया।
IND vs IRE: बल्लेबाजों ने अर्धशतकों की लगाई कतार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने फिर निराश किया और सिर्फ 9 रन बनाकर LBW आउट हो गए। राहुल ने अंपायर के खिलाफ DRS लेने का फैसला नहीं लिया लेकिन यह उनकी बड़ी गलती साबित हुई। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंम्प पर नहीं लग रह थी। उन्होंने अगर रिव्यू लिया होता तो वह शायद नॉटआउट करार दिए जाते।
हालांकि, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा 39 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए थे। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक के बदौलत टीम ने 179 रन का स्कोर खड़ा किया।
विराट कोहली ने टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और नाबाद 62 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारतीय गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड्स ने टेके घुटने
भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को शुरुआत में ही बड़े झटके मिले। इसके बाद टीम वापसी करने में असफल रही। टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे और भारतीय गेंदबाजों ने मैच में मजबूत पकड़ बनाए रखा। टिम प्रिंजल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। सभी बल्लेबाज 16-17 रनों के अंदर भारतीय गेंदबाजी का शिकार हुए।
भारतीय टीम की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः 2-2 चकटाए। नीदरलैंड्स की टीम ने पूरे 20 ओवर का मैच खेला और 9 विकेट के नुकसान पर 123 ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 56 रनों से जीता और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।