IND vs NED : लाइव मैच के दौरान युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल

युवक ने हजारों दर्शकों के बीच स्टैंड में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया और प्रेमी के इस प्रस्ताव को गर्लफ्रेंड ने स्वीकार किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs NED : लाइव मैच के दौरान युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल

भारत और नीदरलैंड्स के बीच 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मुकाबला सिडनी में खेला गया, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नीदरलैंड्स को एकतरफा मात दी। इस बीच मैच के दौरान एक नौजवान ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह उसके जीवन के लिए यादगार बन गया। घटना को करोड़ों भारतीय ने अपने टीवी सेट पर देखा।

Advertisment

दरअसल, भारत मुकाबले में जीत के कगार पर खड़ा था। इस दौरान एक युवक ने माहौल का पूरा फायदा उठाया और इस माहौल को अपने जीवन का यादगार पल बनाने का फैसला किया। उसने हजारों दर्शकों के बीच स्टैंड में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। प्रेमी के इस प्रस्ताव को गर्लफ्रेंड ने स्वीकार किया।

इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों ने कपल को चीयर्स किया। यहां तक कि इस दृश्य को कैमरामैन ने भी अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं मैच के दौरान स्टेडियम में हुए हैं।

देखिए वायरल वीडियो

टीम इंडिया ने दर्ज की एकतरफा जीत

Advertisment

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए, जबकि विराट ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 62 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड्स की टीम 123 रन ही बना सकी। टीम के लिए प्रिंगल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। वहीं भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ भारतीय टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप 2 की अंकतालिका में फिलहाल टॉप पर है।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News T20 World Cup Netherlands Rohit Sharma