20-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेल रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी शुरुआत खराब रही। टीम के उपकप्तान केएल राहुल एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, केएल राहुल की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
दरअसल, पारी के तीसरे ओवर में मीकेरन की गेंद पर केएल राहुल LBW आउट करार दिए गए, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंम्प पर नहीं लग रह थी। उन्होंने अगर रिव्यू लिया होता तो शायत नॉटआउट करार दिए जाते। राहुल ने रिव्यू के लिए कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत की, लेकिन दोनों को लगा कि गेंद स्टंम्प पर जा रही है।
इसके बाद से ही उनके नॉटआउट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल उनका फ्लॉप शो जारी है, जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। वह टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। फैन्स लगातार राहुल के टीम में बने रहने पर सवाल उठा रहे हैं।
भारत ने रखा नीदरलैंड्स के सामने 180 रनों का लक्ष्य
फिलहाल मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों की मदद से 179 रन का स्कोर खड़ा किया है। विराट कोहली ने टूर्नामेंट लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और नाबाद 62 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर 25 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।
भारत की प्लेइंग XI- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग XI- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाड, बैस डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन।