Advertisment

IND vs NEP: टीम इंडिया की 3 बड़ी गलतियाँ लाइव कैमरे में हुई कैद, वीडियो सामने आते ही Fixing का मामला उठा!

IND vs NEP, Asia CUP 2023: एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला नेपाल से है। पहले मैच में नेपाल की टीम पाकिस्तान से हार गई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs NEP, Asia CUP 2023

IND vs NEP, Asia CUP 2023: एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला नेपाल से है। पहले मैच में नेपाल की टीम पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश से बाधित हुआ था। भारत और नेपाल के बीच पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर फोर में प्रवेश करेगी। हालांकि, नेपाल के लिए भारत को हराना काफी मुश्किल होगा। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Advertisment

IND vs NEP: भारत ने शुरुआत में खोए 3 बड़े मौके

  1. मोहम्मद शमी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्टेल का आसान कैच छोड़ा। गेंद हाथ से टकराकर उड़ गई। इसके बाद न तो शमी खुश दिखे और न ही बाकी खिलाड़ी।
  2. फिर दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर आसिफ ने कवर प्वाइंट पर खड़े विराट कोहली के हाथों आसान कैच थमा दिया। कोहली ने ये कैच भी छोड़ा। गेंद हाथ में उछलकर नीचे गिरी।
  3. इसके बाद पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन ने भुर्टेल का आसान कैच छोड़ दिया। उन्होंने पैर पर नज़र डाली और फाइन लेग पर शॉट खेला। इस कैच को छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय टीम ने नेपाल के ओपनर्स को तीन जीवनदान दिए। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली। नेपाल के शुरुआती बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। कुशल भुर्टेल और विकेटकीपर आसिफ शेख दोनों ने चौकों और छक्कों की आतिशी पारी खेलकर 65 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी की। आख़िरकार इस जोड़ी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने ईशान किशनकर की गेंद पर कुशल भुर्टेल को कैच थमाया, कुशल ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

IND vs NEP: पल्लेकेले में मौसम साफ

टॉस से पहले पल्लेकेले में मौसम साफ था।  ऐसे में पूरा मैच होने की संभावना है। इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।हालांकि, आज पूरा मैच खेला जाएगा।

आइए देखें कैच ड्रॉप का वीडियो और फैंस का उसपर रिएक्शन

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 का सुपर 4 मुकाबला अब पाकिस्तान में, भारत ने मना किया तो टूर्नामेंट से बाहर?

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 Nepal