IND vs NEP: आज यानी 4 सितंबर को टीम इंडिया एशिया कप-2023 का अपना दूसरा मैच नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच इसी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। लेकिन बारिश और खराब मौसम के कारण मैच रद्द कर दिया गया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, लेकिन पाकिस्तान बारिश के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सका। बाद में मैच को ड्रा घोषित करना पड़ा।
अब टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ जीत हासिल कर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहती है। लेकिन मौजूदा सवाल यह है कि अगर बारिश इस मैच में भी खलल डालती है तो कौन सी टीम सुपर 4 चरण में कदम रखेगी।
INDIA vs NEPAL: आइए जानें मौसम का अपडेट!
पल्लेकेले के आज के मौसम अपडेट पर नजर डालें तो सुबह 7 बजे बारिश की 50 फीसदी संभावना है। 10 घंटे के अंदर 60 फीसदी बारिश हो सकती है। दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच 50 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं शाम 7 बजे तक इसकी दर घटकर 40 फीसदी रह जाएगी.
कुल मिलाकर आज बारिश की पूरी संभावना है और अगर मैच रद्द हुआ तो सभी को यही सवाल परेशान कर रहा है कि कौन सी टीम सुपर 4 स्टेज में पहुंचेगी।
अगर यह मैच बारिश से धुल गया तो भारत और नेपाल एक-एक अंक साझा करेंगे। इससे भारत सुपर 4 चरण के लिए पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं, नेपाल टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
IND vs NEP: देखें आज के मैच के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (एनए), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (यूएन), रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ,कुलदीप यादव, पारशीद कृष्णा
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (वीके), रोहित पौडेल (ना), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजाबमांशी, भीम शार्की, किशोर महतो, संदीप जोरा , प्रैटिस जीसी, अर्जुन सऊद, मौसम ढकाल