Advertisment

IND vs NZ 1st ODI: इशान किशन की इस हरकत पर बुरी तरह भड़क गए सुनील गावस्कर

मैच में बल्ले से नाकाम रहने वाले इशान किशन ने विकेट के पीछे कुछ ऐसा कारनाम कर दिया कि उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs NZ 1st ODI: इशान किशन की इस हरकत पर बुरी तरह भड़क गए  सुनील गावस्कर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया, जहां भारत ने 12 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

हालांकि, मैच में बल्ले से नाकाम रहने वाले इशान किशन ने विकेट के पीछे कुछ ऐसा कारनाम कर दिया कि उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने टॉम लैथम को चौथी गेंद फेंकी, जिस पर कीवी कप्तान ने डिफेंस किया। हालांकि, इस दौरान इशान किशन ने जानबूझ कर दस्तानों से बेल्स को गिरा दिया और अपील करने लगे।

इसके बाद मैदानी अंपायर्स ने फैसले को टीवी अंपायर के पास भेज दिया। जहां रिप्ले में साफ दिखा कि टॉम लैथम क्रीज में ही खड़े हैं और उन्हें नॉट आउट दिया गया। वहीं इस पूरे घटना के बाद इशान किशन हंसते नजर आए।

Advertisment

 

अब इशान किशन की इस हरकत पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह क्रिकेट नहीं है। बता दें कि भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या भी इसी तरह आउट हुए थे, जिसके काफी बवाल हुआ था।

भारत ने 12 रनों से जीता मैच

बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम एक समय जल्द आलआउट होती दिख रही थी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर की शानदार साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया।

ब्रेसवेल के यादगार शतक के बाद न्यूजीलैंड की टीम लगभग जीत के करीब थी, लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर भारत को 12 रन से रोमांचक जीत दिलाई। ब्रेसवेल ने 140 रनों की अद्भुत पारी खेली।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ Ishan Kishan New Zealand