IND vs NZ 1st T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच रांची में, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs NZ 1st T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच रांची में, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव

टीम इंडिया ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अब दोनों टीमों के बीच 27 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। जहां एक ओर वनडे सीरीज में मिली हार के बाद कीवी टीम पलटवार करना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखने का प्रयास करेगी।

Advertisment

सीरीज का पहला टी-20 मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।

ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं पहले टीम में शामिल किए गए रुतुराज गायवकवाड़ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

वहीं कीवी टीम की बात करें तो तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैड की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी। फिन एलेन से टीम को काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि वह वनडे सीरीज में बुरी तरह फेल रहे। ईश सोढ़ी के फिट होकर खेलने की संभावना है। वह वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेले।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20
  • स्थान- जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
  • तारीख- 27 जनवरी, 2023
  • समय- शाम 7 बजे IST
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisment

भारत- शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी।

Cricket News India General News Hardik Pandya New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ