भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिये हैं। पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा और टेस्ट में डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने नाबाद 75 रन बनाये। उनके साथ रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र में शुभमन गिल (52), चेतेश्वर पुजारा (26) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (35) के नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत पर दबाव बनाया था। कीवी गेंदबाज काइल जैमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये।
डेब्य मैच में अय्यर ने लगाया अर्धशतक
अपने डेब्यू मैच में अय्यर ने लाजवाब पारी खेली। भारत के 145 पर 4 विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे अय्यर ने न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। अय्यर ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन की पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाये। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी अय्यर का भरपूर साथ निभाते हुए अपना 17वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 50 रन की पारी में 6 चौके लगाये।
कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम मैच में तीन स्पिन और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी। पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल उतरे। भारत को 8वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा। वह 13 रन बनाकर काइल जैमिसन की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों लपके गये।
इसके बाद शुभमन गिल और पुजारा ने लंच तक कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को जैमिसन ने गिल को बोल्ड करके तोड़ दिया। गिल ने आउट से पहले 52 रन बनाये। इसके कुछ देर बाद चेतेश्वर पुजारा भी टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गये। उन्होंने 26 रन बनाये। 145 के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (35) जैमिसन का शिकार बने।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, अयाज पटेल, काइल जैमिसन और विल सोमरविले।