in

IND vs NZ 1st Test : चौथे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्य, 4 रन पर गंवाया पहला विकेट

डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर दूसरे पारी में भी चमके और उन्होंने 65 रन बनाये।

India. (Photo Source: BCCI)
India. (Photo Source: BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे कानपुर टेस्ट का आज चौथा दिन समाप्त हो गया है और भारत के 284 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 280 और रनों की दरकार है। इससे पहले आज दिन का खेल शुरू होने पर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसने पांच विकेट सिर्फ 51 रन गंवा दिये।

हालांकि डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर दूसरे पारी में भी चमके और उन्होंने 65 रन बनाये। अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में बैक टू बैक 50 से अधिक का स्कोर बनाया। वह टेस्ट डेब्यू में शतक और अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बने। इसके साथ ही अय्यर (170) के नाम अब टेस्ट डेब्यू में किसी भारतीय द्वारा तीसरा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनसे पहले शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) हैं।

पुजारा और रहाणे फिर हुए फेल

एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फेल हुए। दोनों क्रमश: (22) और (4) रन बनाकर आउट हुए। 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋद्धिमान साहा (61) नाबाद, रविचंद्रन अश्विन (32) और अक्षर पटेल (28) नाबाद ने भारत को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। साहा का यह अर्धशतक 2017 के बाद उनका पहला था। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले 234 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी। इस प्रकार भारत ने कीवी टीम के सामने 284 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और काइल जेमिसन ने तीन-तीन विकेट लिये।

भारत से मिले 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही उसे पहला झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी के हीरो रहे विल यंग (2) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। पांचवे और आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रनें की दरकार होगी, जबकि भारत को जीत के लिए 9 विकेट और लेने होंगे।

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बात करें तो दोनों इस साल फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साल अगस्त में भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद से दोनों की लगातार आलोचना हो रही है। पुजारा ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 39 पारियों में कोई भी शतक नहीं लगाया है। वहीं रहाणे ने 2020 के बाद से 29 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाये हैं। अब अय्यर के टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट मुंबई टेस्ट से पहले क्या फैसला करता है।

Sri Lanka women. (Photo by Morgan Hancock/NurPhoto via Getty Images)

नये वेरिएंट का खौफ, जिम्बाव्बे गई श्रीलंकाई टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

Bangla Tigers ( Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 10वें दिन टीम अबू धाबी, डेक्कन ग्लैडिएटर्स और दिल्ली बुल्स को मिली शानदार जीत