in

IND vs NZ 1st Test : दूसरे दिन का खेल समाप्त, श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत भारत ने बनाए 345 रन, जवाब में न्यूजीलैंड का स्कोर 129/0

पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 345 रन पर समाप्त हुई।

Will Young and Tom Latham. (Photo Source: Twitter/ BLACKCAPS)
Will Young and Tom Latham. (Photo Source: Twitter/ BLACKCAPS)

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर के 105 रन की मदद से भारत की पहली पारी 345 रन पर समाप्त हुई। श्रेयस अय्यर के शतकीय पारी के अलावा शुभमन गिल (52), रवींद्र जडेजा (50) और आर अश्विन ने 38 रन बनाये। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बिना कोई विकेट खोये 129 रन बना लिये हैं। वह पहली के आधार पर भारत से अभी भी 216 रन पीछे है। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग नाबाद 75 रन और टॉम लाथम नाबाद 50 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

भारत ने दूसरे दिन 258 पर चार विकेट से आगे खेलते हुए स्कोर में 87 रन जोड़े और 6 विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच विकेट लिये, जबकि काइल जैमिसन ने तीन विकेट चटकाये।

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में लगाया शतक

दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई और रवींद्र जडेजा अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गये। जडेजा को 50 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर का साथ देने आये रिद्धिमान साहा। इस बीच श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया और डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले क्लब में शामिल हो गये। वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गये।

साउदी ने दिन का दूसरा झटका दिया और रिद्धिमान साहा को सस्ते में आउट कर दिया। साहा महज एक रन बनाकर आउट हुए। इस बीच भारत ने 95वें ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया। अच्छे लय में नजर आ रहे श्रेयस अय्यर को साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी में दो छक्के और 13 चौके लगाये।

साउदी ने लिये पांच विकेट

टिम साउदी ने दूसरे दिन घातक गेंदबाजी करते हुए आधी भारतीय टीम को पवेलियन रास्ता दिखाया। उन्होंने अक्षर पटेल को अपना पांचवा शिकार बनाया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के बीच नौवें विकेट के लिए 26 रन की अहम साझेदारी हुई। लंच ब्रेक के बाद भारत को 9वां झटका लगा। एजाज पटेल ने रविचंद्रन अश्विन को बोल्ड कर दिया। अश्विन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाये। भारत का आखिरी विकेट 345 के स्कोर पर गिरा। एजाज पटेल ने ईशांत शर्मा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारत के 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और टॉम लाथम ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने संभलकर खेलते हुए 21 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज को विकेट के लिए तरसा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाये न्यूजीलैंड की टीम ने 129 रन बना लिये।

Indian players greet each other after a goal against Canada (in red) during FIH men's Junior World Cup (hockey) 2021 match at Kalinga Stadium in Bhubaneswar (PTI)

जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप: भारत ने दूसरे मैच में कनाडा को 13-1 से रौंदा

Defending Champions India will begin their campaign on December 14 against Korea in Dhaka. (Hockey India)

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हुआ ऐलान, पीआर श्रीजेश को जगह नहीं