कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिये हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 63 रन की हो गयी है। मयंक अग्रवाल 4 रन और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 296 रन पर समेट दिया।
अश्विन ने दिलाई दिन की पहली सफलता
दूसरे दिन के स्कोर 129/0 से आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाजों ने 22 रन जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने विल यंग को सबस्टीट्यूड केएस भरत के हाथों कैच कराया। विल यंग ने 89 रन बनाये। पहला विकेट मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने संयम बनाते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा।
इसके बाद उमेश यादव ने लंच से ठीक पहले कप्तान विलियमसन (18) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पर भारतीय गेंदबाज हावी हो गये। अक्षर पटेल ने अश्विन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी और पूरी कीवी टीम को 296 रन पर ढेर कर दिया।
पटेल ने पांचवी बार लिया 5 विकेट
अक्षर पटेल ने टिम साउदी को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे किये। इसी के साथ उन्होंने पांचवी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली। वहीं विल यंग ने 89 रन बनाए। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने पांच विकेट लिए, जबकि अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए।
FIFTH 5⃣-wicket haul in Test cricket for @akshar2026 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
What a fantastic bowling display this is! 👌 👌
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/U7ulyEzQDK
वहीं आज न्यूजीलैंड पारी के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीत तीखी नोकझोंक हो गई। माना जा रहा है कि अंपायर मेनन ने अश्विन से फॉलो थ्रू में उनके दृष्टिकोण को बाधित करने की शिकायत थी। हालांकि अश्विन ने इसे नजरअंदाज किया और अंपायर से भिड़ गये।