in

‘साई बाबा का पाप चढ़ेगा तुझे’ पृथ्वी शॉ को फिर नहीं मिली टीम में जगह तो फैंस ने हार्दिक पांडया को दी जमकर गालियां

पृथ्वी शॉ को इस बार फिर नजरअंदाज किया गया।

Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ ( Image Credit: Twitter)
Prithvi Shaw ( Image Credit: Twitter)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत को हार मिली। न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है। अब भारत के लिए यह करो या मरो मैच है।

हालांकि, फैंस भारतीय टीम के कप्तान को सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दे रहे हैं। दरअसल, टॉस के बाद हार्दिक पांडया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जिसमें उमरान मलिक की जगह युजवेन्द्र चहल को टीम में शामिल किया गया। वहीं, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इस बार फिर नजरअंदाज किया गया। ऐसे में फैंस अपना गुस्सा नहीं कंट्रोल पा रहे और हार्दिक पांडया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

IND vs NZ: आइए देखें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को फिर से इग्नोर करने पर फैंस के रिएक्शन

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो न्यूजीलैंड उसी टीम के साथ मैदान में उतर रही है जिस टीम के साथ उन्होंने पहला टी-20 मैच खेला था। वहीं, भारत ने सिर्फ उमरान मलिक को हटाकर चहल को टीम में जगह दी है।

IND vs NZ: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी

यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। जाहीर सी बात है कि सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त पर है और दूसरा मैच हारते ही भारत यह सीरीज हार जाएगा। इसलिए भारत को सीरीज बचाने के लिए इसे हर हाल में जीतना होगा।

IND vs NZ: कैसा रहेगा मौसम?

आज का मौसम अच्छा लग रहा है क्योंकि बारिश की संभावना सिर्फ पांच प्रतिशत है। तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हयूमीडिटी 74-77 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

Virat Kohli - Babar Azam

कोहली बनाम बाबर बहस पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘बाबर बहुत अच्छा लड़का है’

U19 20-20 वर्ल्ड कप : भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीती ट्रॉफी