Advertisment

IND vs NZ: लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से मिली रोमांचक जीत, लेकिन लक्ष्य पाने में छूटे पसीने

लो स्कोरिंग मुकाबले में 100 रन के आसान से लक्ष्य को पाने में भारतीय बल्लेबाजों की पसीने छूट गए और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs NZ: लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से मिली रोमांचक जीत, लेकिन लक्ष्य पाने में छूटे पसीने

भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। लो स्कोरिंग मुकाबले में 100 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत मिली। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

Advertisment

मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार गेंदबाजी की। खासकर स्पिनर्स ने अपनी घूमती हुई गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब नचाया।

न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष क्रम के पांच विकेट 60 रन पर गंवा दिए। माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। किसी तरह मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाने में कामयाब हुई।

सैंटनर ने सबसे अधिक नाबाद 19 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन ने क्रमश: 14-14 रन बनाए, जबकि फिन एलन और कॉनवे ने 11-11 रनों की पारी खेली। भारत की ओर शिवम मावी को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों के छूटे पसीने

100 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्लो पिच पर रन बनाना आसान नहीं रहा। शुभमन गिल के रूप में भारत को शुरुआती झटका लगा। इसके बाद इशान किशन और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 46 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। इशान 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी (13) और वाशिंटन सुंदर (10) भी सस्ते में लौट गए।

कीवी स्पिनर्स ने भी भारतीय गेंदबाजों की तरह दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिसका नतीजा रहा कि 100 रन का आसान सा लक्ष्य भी बड़ा नजर आया और मुकाबला आखिरी ओवर तक गया।

हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की सूझबूझ भारी बल्लेबाजी ने मैच भारत की झोली में डाल दी। सूर्यकुमार के बल्ले से विजयी रन निकला और भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Cricket News India General News Suryakumar Yadav Hardik Pandya India vs New Zealand 2023 IND vs NZ