भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। भारत के लिए मयंक अग्रवाल 120 रन और ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन खेल की शुरुआत देर से हुए, इसिलए आज सिर्फ 70 ओवर का खेल हो सका। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिए।
मयंक और गिल ने दिलाई मजूबत शुरुआत
मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को मजूबत शुरुआत दिलाई। मयंक अग्रवाल और शुभमग गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 80 रन की शानदार साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी को एजाज पटेल ने गिल को टेलर के हाथों कैच कराकर तोड़ दिया। शुभमन गिल ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान शानदार शॉट्स लगाये और 71 गेंदों में 44 रन बनाये।
एजाज पटेल की शानदार गेंदबाजी
हालांकि इसके बाद एजाज पटेल ने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को हिलाकर रख दिया। उन्होंने एक ही ओवर में भारत को दो झटके दिए। 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर एजाज पटेल ने चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर बोल्ड कर दिया, तो वहीं आखिरी गेंद पर विराट कोहली को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर को आउट कर एजाज पटेल ने दिन के समाप्त होने तक चारों विकेट अपने नाम किए।
कोहली खराब अंपायरिंग के हुए शिकार
इससे पहले दूसरे टेस्ट में एक बार खराब अंपायरिंग देखने को मिली, जहां फिल्ड अंपायर के गलत फैसले के बाद थर्ड अंपायर ने भी गलत निर्णय दिया। भारतीय पारी के 30वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर फिल्ड अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, जिसके बाद उन्होंने डीआरएस लिया।
रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी और फिर पैड पर लगी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के फैसले से कंमेटेटर भी हैरान थे। वहीं विराट कोहली भी इस फैसले से खुश नजर नहीं आये और फील्ड अंपायर अनिल चौधरी के पास चले गये। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, लेकिन मायूस होकर कोहली को बाहर जाना पड़ा।