/sky247-hindi/media/post_banners/s3wzHZcZbL7JL5JG3G23.png)
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की गेंदबाजी आक्रमण के सामने कीवी टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लेते हुए किफायती गेंदबाजी की।
108 रन भारतीय टीम के लिए काफी नहीं थे और उन्होंने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह टीम इंडिया ने एक और घरेलू सीरीज अपने नाम की। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
3. भारत की न्यूजीलैंड पर वनडे में सबसे बड़ी जीत (गेंद शेष रहते हुए)
/sky247-hindi/media/post_attachments/dRWZB220J7FUyGGpHTLX.png)
मेन इन ब्लू ने 21 ओवर के अंदर 108 रनों के छोटे से लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 179 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। यह गेंद के आधार पर भारत की वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2010 में चेन्नई में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट और 173 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी।
2. रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा
Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में 50 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कप्तान ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा के नाम 240 वनडे मैचों में अब 9681 रन दर्ज है, जिनमें से रोहित शर्मा ने 6822 वनडे रन भारत की जीत में बनाए हैं। इस तरह उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने भारत की जीत में 6818 रन बनाए थे।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 132 छक्के लगाए हैं। वह भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे एमएस धोनी (211 छक्के) और विराट कोहली (138 छक्के) हैं।
1. टीम इंडिया ने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती
IND vs NZ भारत न्यूजीलैंडयह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को भारत में हराना मुश्किल है। रायपुर में दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ भारत ने लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है। यह भारत में खेलते हुए वनडे मैचों में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से हारने के बाद से भारत एक ताकतवर टीम रही है और घर में सभी वनडे सीरीज में अपराजित है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)