IND vs NZ: पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलेगी।टीम इंडिया फिलहाल ओपनर रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के चलते अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सामने बुरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को नेट प्रैक्टिस के दौरान मधुमक्खी ने काट लिया।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका
भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप का मैच का 21वां मुकाबला कल यानी 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को नेट प्रैक्टिस करते समय गर्दन पर मधुमक्खी ने काट लिया था। इस वजह से उन्होंने प्रैक्टिस बीच में ही छोड़ दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किशन मधुमक्खी के काट के बाद दर्द के मारे बल्ला फेंक कर ड्रैसिंग रूम में चले गए। हालांकि कुछ ही मिनटों में फिजियो भी आ गए और जांच की।
बात दें कि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में किशन और सूर्यकुमार यादव टीम में जगह बनाने की होड़ में हैं दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव के भी घायल होने की बात कही जा रही है, क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान गेंद उनकी दाहिनी कलाई पर लगी थी।
टीम इंडिया 22 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक खेले सभी चार मैच जीते हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भी अपने खेले सभी चार मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड फिलहाल 'बेस्ट नेट रन रेट' के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है।
यहां देखिए
Ishan Kishan stung by a honeybee while batting. pic.twitter.com/wuX6Z13ZTH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2023