IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी शनिवार को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत ने पहले ही जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम रहने वाला है। भारत चाहेगा की वह यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर ले तो वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना चाहेगी।
इसलिए इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि यह मैच रायपुर में खेला जाएगा और फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को देखने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं। लेकिन समस्या यह है कि जैसे ही टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई थी टिकट कुछ ही सेकंड में बिक गए थे। ऐसे में दर्शक टिकट लेने के लिए बेताब थे और यही से कुछ दलाल जो टिकट ब्लैक में बेचते हैं उन्होंने इस बात का फायदा उठाया। लेकिन पुलिस ने इसका भांडा फोड़ते हुए बड़ा कदम उठाया।
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के मैचों के टिकट की हुई कालाबाजारी
शुक्रवार देर रात रायपुर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले टिकटों की जमकर कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने नौ दलालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन टिकट दलालों को 4-5 अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मैच की टिकट दलाली को लेकर शिकायतें हो रही थी।
दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैच के लिए ऑनलाइन टिकट खत्म हो गए थे, वहीं कोई भी टिकट ऑफलाइन नहीं बिका।
दवाब पड़ने पर पुलिस अधीक्षक कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और कई जगह छापे डाले गए। पुलिस ने बताया है कि कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट मिले थे। इस कार्रवाई में रोहित कुमार, अब्दुल सलाम, आदित्य श्रीवास्तव, अशोक दुबे, अभिषेक सिंह नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
भारत- न्यूजीलैंड मैच से पहले 9 लोग हुए गिरफ्तार
टीम ने क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी करते राहुल वारयानी, आकाश वारयानी, तनमय जैन, अमनदीप सिंह, रोहित कुमार झा,अब्दुल सलाम, आदित्य श्रीवास्तव, अशोक दुबे, अभिषेक सिंह को पकड़ा।