भारतीय टीम ने 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में एक वक्त हार ने टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की धैर्य भरी पारी ने मेन इन ब्लू की सीरीज में 1-1 की बराबरी कराई।
इस पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के स्पिनर्स ने अपना दबदबा बनाए रखा। युजवेंद्र चहल को तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। चहल ने दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका।
हालांकि, इसके बाद हार्दिक पांड्या ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। इसलिए यह हर किसी को हैरान करने वाला था कि स्पिनर्स को मददगार पिच पर चहल से पूरे चार ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई। इसी क्रम में गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास लगाई है।
हार्दिक की कप्तानी से नाराज हुए गौतम गंभीर
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, यह काफी हैरान करने वाला था। मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता, वह भी ऐसे विकेट पर। चहल टी-20 में आपके नंबर-1 स्पिनर हैं। उन्होंने कहा, चहल से केवल दो ओवर कराना, इस दौरान उन्होंने फिन एलन का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया और इसके बाद उनके पूरे ओवर का कोटा नहीं कराना मेरी समझ से बाहर है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गंभीर ने कहा कि हां आप अर्शदीप सिंह या शिवम मावी जैसे युवाओं को मौका देना चाहते हैं, लेकिन आप चहल से आखिरी ओवरों में या पहले गेंदबाजी करा सकते थे। आप शायद चूक गए। वह न्यूजीलैंड को 80 या 85 के स्कोर पर बोल्ड कर सकता था। यह काफी आश्चर्य की बात रही कि दीपक हुड्डा ने पूरे चार ओवर गेंदबाजी की, लेकिन चहल से नहीं कराया गया।