IND vs NZ: भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 397 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में कीवी टीम 48.5 ओवरों में 327 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते भारत को 70 रनों जबरदस्त जीत अपने नाम की। और इसके साथ ही वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने बनाई फाइनल में जगह
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके चलते टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बोर्ड पर लगाए। मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने 50वां शतक लगाते हुए 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 397 रनों के बड़े स्कोर पर पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं गिल ने 80 रनों का योगदान दिया। वहीं कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए और ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में भारत से मिले 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और कीवी टीम ने 39 रनों के अंदर अपने सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे और रचिन रविंद्र क्रमश: 13-13 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट गए। हालांकि तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन (69 और डेरिल मिचेल (134) ने 181 रनों की साझेदारी कर, कीवी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।मगर मोहम्मद शमी ने 32वें ओवर में 2 विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को मैच से लगभग बाहर कर दिया। जिसके बाद न्यूजीलैंड मैच में वापसी नहीं कर पाई।
वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। साथ ही इस जीत के साथ भारत ने जारी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सामना 19 नवंबर को सेमीफाइनल 2 की विजेता टीम से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
The winning hug between Virat Kohli and Rohit Sharma. pic.twitter.com/Bvod6cH9H9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2023
यहां देखिए भारत की जीत पर फैंस के रिएक्शन
Rohit Sharma is all of us right here❤️❤️❤️❤️❤️❤️
— Rajiv (@Rajiv1841) November 15, 2023
भारत भारत भारत भारत
— ًबेख्याली に (@Be_khyali) November 15, 2023
History for the the India. Complete team performance made us the spot in final for us🔥🔥
— Manu (@virat_facts) November 15, 2023
India, India❤️❤️❤️
11th one also coming with worldcup
— Piyush (@piyushmaybe) November 15, 2023
Hats off to Team India 🤯😛
— Raghav 🌟 (@_there4you) November 15, 2023
Come On India 💙
— Irtaza Ali (@irtaxa17) November 15, 2023
Just One Step Away Now
Wow. India is best team
— Ankit Verma (@TechyWicket) November 15, 2023
What a great victory 👍👍
— Abhishek Ranjan (@Abhi_RanjanG) November 15, 2023
Now waiting for Sunday 😁😁😁
— Saumya Tripathi (@SanskariSaumyat) November 15, 2023