IND vs NZ : वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मैच आज यानी 22 अक्टूबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। दोपहर 2 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। क्योंकि अभी तक खेले गए चार-चार मुकाबलों में दोनों टीमें विजेता रही है। हालांकि आज खेले जाने वाले इस मैच के बाद एक टीम को मेगा टूर्नामेंट की पहली हार देखने को मिलेगी।
हालांकि भारतीय टीम की नजर आ जीतकर 20 सालों से वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से हारने के सिलसिले को तोड़ने पर होगी। साथ ही आज की विजेता टीम की सेमीफाइनल की राह भी काफी आसान हो जाएगी। हालांकि पिछले मुकाबले में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या के कारण भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जाना तय है।
(IND vs NZ) मैच समरी:
मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 21वां मैच
दिन और समय- 22 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह– हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
(IND vs NZ) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है। शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11:
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड :
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुयसन, ट्रेंट बोल्ट