हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 21वां मैच खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के दौरान भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टखने में चोट लगवा बैठे थे।
जिसके कारण पांड्या धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस बीच न्यूजीलैंड से मुकाबले के एक दिन पहले पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने की बात कही है।
IND VS NZ : विश्व कप 2023 टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीतने के बाद, कीवी टीम के खिलाफ भारत कड़ा मुकाबला धर्मशाला में होने वाला है। गौरतलब है कि पिछले 20 साल के इतिहास में भारत न्यूजीलैंड टीम से वर्ल्ड कप में एक भी बार नहीं जीत पाया है। ऐसे में भारत की नजर इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।
वहीं, टीम इंडिया की तरह न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। हालांकि इस मैच से पहले भारत को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के रूप में बड़ा झटका लगा और अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। ऐसे में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी दो बदलाव का सुझाव दिया।
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के मुताबिक, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमें पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहिए। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाना चाहिए। सूर्यकुमार के आने से भारत की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो जाएगी।
इरफान पठान के मुताबिक भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यहां देखिए वीडियो
#IrfanPathan says the biggest story at #INDvNZ will be how #TeamIndia manages to replaced an injured #HardikPandya pic.twitter.com/yrM2wXO0Ua
— Vishnu Tiwari (@VishnuTiwa29296) October 22, 2023