in

IND vs NZ: इशान किशन का फ्लॉप शो जारी, तीसरे टी-20 में भी बल्ले से हुए फेल तो फैन्स का पारा हुआ हाई

इस टी-20 सीरीज में इशान किशन ने 4, 19 और 1 का स्कोर बनाया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ।

सलामी बल्लेबाज इशान किशन एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और तीन गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में इशान किशन ने 4, 19 और 1 का स्कोर बनाया है। पिछले 14 टी-20 मैचों में उनके बल्लेबाजी आंकड़ों की बात करें तो इशान ने 14.28 की औसत और 105.26 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार रन बनाने में विफल रहने के कारण फैन्स ने सोशल मीडिया पर इशान किशन को जमकर ट्रोल किया। फैन्स ने उन्हें खूब खरी-खटी सुनाई और कमेंट्स किए।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में वे ऐसा करने में नाकाम रहे हैं।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम इशान किशन के रूप में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तेजी से रन बटोरने का प्रसास जारी रखा है। जहां त्रिपाठी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं।

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत– शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड– फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर।

Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

‘दिल से बुरा लगता है भाई’, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भी पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका तो फैन्स का फूटा गुस्सा

IND vs NZ: शुभमन गिल की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज