IND vs NZ : वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मैच आज यानी 22 अक्टूबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। दोपहर 2 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। क्योंकि अभी तक खेले गए चार-चार मुकाबलों में दोनों टीमें विजेता रही है।
हालांकि आज के मैच के बाद दोनों में से एक टीम के नाम इस वर्ल्ड कप की पहली हार होगी। वहीं जीतने वाली टीम 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल की राह काफी आसान हो जाएगी। हालांकि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर संकट के बाद छाए हुए है। धर्मशाला में खेला गया पीछला मुकाबला भी बारिश से बाधित रहा था। ऐसे में इस मैच में भी बारिश की आशंका बनी हुई है।
इस आर्टिकल में हम आपको धर्मशाला के मौसम के मिजाज के बारे में विस्तार से बताएंगे।
IND vs NZ MATCH Weather Report : भारत बनाम न्यूजीलैंड वेदर रिपोर्ट
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान धर्मशाला में बादल छाए रहने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शाम को बारिश की हल्की संभावना है, लगभग 14%। इसके अतिरिक्त, शाम ढलने के साथ-साथ आर्द्रता का स्तर भी बढ़ने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, पूरे 100 ओवर के खेल के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल लगती है, जिससे फैंस को बिना बारिश के मैच का मजा मिलेगा।
IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट
एचपीसीए स्टेडियम की पिच भारत के बेहतरीन विकेटों में से एक है। पर्याप्त उछाल के कारण यह पिच तेज गेंदबाजों की सबसे पसंदीदा पिचों में से एक है। धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है।
शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।