Advertisment

IND vs NZ: दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया पर टूटा बड़ा पहाड़, रोहित शर्मा ने पूरी टीम को डाला मुसीबत में

IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा (rohit sharma )

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया था। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा और भारत ने 12 रनों से जीत हासिल की।

Advertisment

टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। इसके जवाब में एक समय मुकाबले से बाहर हो गई कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने एक यादगार पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंच दिया, लेकिन अंत में उनके आउट होते ही टीम को हार मिली।

IND vs NZ: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने लगाया टीम इंडिया पर जुर्माना

IND vs NZ: हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने टीम इंडिया पर यह आरोप लगाया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है, क्योंकि भारतीय टीम ने निर्धारित समय से तीन ओवर पीछे थे।

Advertisment

आपको बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के मुताबिक धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

IND vs NZ: भारत का अगला मुकाबला 21 जनवरी को

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में टीम शनिवार को खेले जानें वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भी जीत का मोमेंटम जारी रखते हुए दूसरा मैच जीतकर सीरीज को जीतने की उम्मीद करेगी। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम को पहले मुकाबले में जिस तरह धड़कने बढ़ा दी थी, उससे यह तो साफ है कि दूसरा वनडे मुकाबला बेहद ही दमदार होने वाला है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच जीतने के लिए किस हद्द तक प्रयास करेगी।

 

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ New Zealand Rohit Sharma