IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से करारी शिकस्त दी। इस बीच मैच में भारत के लिए 26 रनों की पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में पूर्व साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
शुभमन गिल ने हाशिम अमला को छोड़ा पीछे
वनडे विश्व कप 2023 के पहले दो मैचों में डेंगू के कारण नहीं खेलने वाले शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की थी। इस बीच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए 31 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलने वाले गिल ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में 2,000 रन बनाने के लिए 14 रनों की आवश्यकता थी। इस बीच गिल ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका लगाकर 2000 रनों का आंकड़ा छू लिया।
इसके साथ ही गिल इस मुकाम को सबसे तेजी से हासिल करने वाले बैटर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था। जिन्होंने 40 इनिंग्स में ये मुकाम हासिल किया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज जहीर अब्बास हैं। जिन्होंने 45 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. जबकि केविन पीटरसन, बाबर आजम और रासी वान डर डुसें ने 45-45 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
SHUBMAN GILL BECOMES THE FASTEST TO COMPLETE 2000 RUNS IN ODI HISTORY. pic.twitter.com/T2tqX9wJs6
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
The prince 🫅 has truly arrived at the World stage 🔥🔥
— Cricket Polls (@CricPollsdaily) October 22, 2023
Classical Batman's .....Many more to go....Just breaking records...
— Hriday Singh (@hridaysingh16) October 22, 2023
Milestone complete.....Another is to reach fastest 3000
— Hriday Singh (@hridaysingh16) October 22, 2023
Well done shubman Gillll...best of luck 👍👍
— DSDimpi (@DimpiDasAssam) October 22, 2023
Super offside four
— Only AI (@vamsichava) October 22, 2023
Prince of world cricket 👏👏🔥💪
— Bolo Yaarrrr (@ShaRo45264) October 22, 2023
बोल्ट के नट और बोल्ट सब खुलेगा आज 😝😝😝
— Andleeb Akhtar 🇮🇳 (@mr_akhtar_17) October 22, 2023