IND vs NZ: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ड कप में मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए। कीवी टीम को शुरुआती झटके दे दिए हैं।
सिराज-शमी ने दिए कीवी टीम को शुरुआती झटके
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धर्मशाला की पिच पर मिल रही उछाल और स्विंग का उपयोग करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इस बीच मोहम्मद सिराज ने सलामी कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को शॉर्ट पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद पर प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने विल यंग को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। इस विकेट के साथ ही शमी वर्ल्ड कप में 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए है। खबर लिखे जाने तक 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं।
Siraj strikes.....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
9 ball duck for Devon Conway - What a start for India. pic.twitter.com/DvlDweke0K
SHAMI THE STAR IN WORLD CUPS.....!!!! pic.twitter.com/YwlnmCrytg
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन :
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुयसन, ट्रेंट बोल्ट