IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
पहले गेंदबाजी में मोहम्मद शमी से लेकर जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। बाद में कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक पारी से मिले शानदार प्लेफॉर्म का उपयोग कर कोहली ने 95 रनों का शानदार पारी खेल भारत को वर्ल्ड कप की लगातार पांचवीं जीत में अहम योगदान दिया। इस बीच भारत की शानदार जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने एक चौंकाने वाला बयान देकर सुर्खियां बनाई है।
अगर आपकी टीम प्रदर्शन कर रही है तो मुझे नहीं लगता कि आपको बाहर बैठकर दोषी महसूस करना चाहिए - मोहम्मद शमी
भारत के शानदार तेज गेंदबाजी अटैक में से एक मोहम्मद शमी ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में धमाकेदार स्पेल डालाकर पांच विकेट चटकाए। बावजूद इसके की वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मैचों में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
इस बीच मैच में शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बात करते हुए मोहम्मद शमी ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने पर कहा कि “भारत में, सबसे बड़ा खेल क्रिकेट है। सबसे बड़ी जगह वह जगह है जहां आप बैठे हैं। वहां [प्लेइंग इलेवन में] होना जरूरी नहीं है। आपके पास 15 खिलाड़ी हैं। इनमें से चार को बाहर रहना होगा। इसलिए, सकारात्मक रहने और इसका आनंद लेने से, मुझे लगता है कि आपको अधिक परिणाम मिलेंगे।
“इसलिए, मैं हमेशा अपने बारे में सोचता हूं। जब भी मुझे मौका मिलेगा, तो मैं किस तरह टीम की जीत में योगदान दुंगा। अगर आपकी टीम प्रदर्शन कर रही है, आपके लड़के लय में चल रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको बाहर बैठकर दोषी महसूस करना चाहिए। क्योंकि आप भी टीम का हिस्सा हैं और वर्ल्ड कप का हिस्सा भी हैं। मेरा मानना है कि हर किसी को एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहिए।
बात दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। जहां आखिरी मैच में शमी ने पांच विकेट चटकाए थे।
Mohammed Shami said, "if you enjoy others' success, you will get better results. I was watching everything on the bench and the team was performing well, you shouldn't feel guilty sitting outside. Everyone should enjoy each other’s success".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023
- The Golden heart, team man, Shami. pic.twitter.com/PHRWvbNj5T