Advertisment

IND vs NZ : श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है टीम इंडिया, जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल व अन्य जानकारियां

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहला वनडे मैच में 18 जनवरी को खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए नए साल का शानदार आगाज किया है। वहीं अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसके लिए कीवी टीम भारत आ चुकी है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

Advertisment

जहां एक तरफ भारतीय टीम ने घरेलू वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में श्रीलंका को मात दी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसी की जमीं पर वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। ऐसे में मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड की टीम में नियमित कप्तान केन विलियमसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट नहीं है। इस वजह से टीम की कप्तानी टॉम लैथम संभालेंगे। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले कब और कहां खेली जानी है। इसके अलावा आप इन मुकाबलों को कहां देखे सकते हैं। पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे सीरीज शेड्यूल

Advertisment
  • पहला वनडे मैच, 18 जनवरी (हैदराबाद), दोपहर 1.30 बजे
  • दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी (रायपुर), दोपहर 1.30 बजे
  • तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी (इंदौर), दोपहर 1.30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टी-20 सीरीज शेड्यूल

  • पहला टी-20, 27 जनवरी (रांची)
  • दूसरा टी-20, 29 जनवरी (लखनऊ)
  • तीसरा टी-20, 1 फरवरी (अहमदाबाद)
Advertisment

यहां देख सकते हैं मुकाबला ( Where to watch IND vs NZ )

वनडे सीरीज के सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल।

Cricket News India General News Rohit Sharma New Zealand India vs New Zealand 2023 Tom Latham IND vs NZ