IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन दो बदलाव!

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ

IND vs NZ : वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मैच आज यानी 22 अक्टूबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। दोपहर 2 बजे से खेले जाने वाला है। धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही चोटिल हार्दिक पांड्या के चलते भारतीय प्लेइंड इंलेवन में दो बदलाव किए गए है। 

Advertisment

सूर्या और शमी की हुई प्लेइंग इलेवन में एंट्री 

पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले चोटिल हुए हार्दिक पांड्या की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। 

 

Advertisment

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड:

Advertisment

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुयसन, ट्रेंट बोल्ट

 

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट-

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है। शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं।