Advertisment

IND vs NZ: 'टुक टुक एकेडमी में आपका स्वागत है', पहले टी-20 में गिल और किशन के फ्लॉप होने पर फैन्स ने किया जमकर ट्रोल

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन बुरी तरह फ्लॉप हुए। दोनों के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैन्स काफी नाराज दिखे।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs NZ: 'टुक टुक एकेडमी में आपका स्वागत है',  पहले टी-20 में गिल और किशन के फ्लॉप होने पर फैन्स ने किया जमकर ट्रोल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रन से हार गई।

Advertisment

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन बुरी तरह फ्लॉप हुए। जहां गिल 6 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए, वहीं इशान किशन 5 गेंदों में 4 रन ही बना सके। दोनों के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैन्स काफी नाराज दिखे।

फैन्स ने सोशल मीडिया पर दोनों बल्लेबाजों को जमकर ट्रोल किया और उनकी तुलना अन्य बल्लेबाजी से की, जो आमतौर पर धीमी स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। फैन्स ने दोनों की खराब बल्लेबाजी पर कुछ मजेदार कमेंट्स और मीम्स भी शेयर किए।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

Advertisment

 

 

गिल और इशान किशन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट दोहरा शतक जमाया है, लेकिन ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। शुभमन गिल इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

उन्होंने टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ क्रमश: 208, 40* और 112 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही गिल ने पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन (360) बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
इशान किशन की बात करें तो झारखंड का यह बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहा है।

हालांकि, इशान ने पिछले महीने 10 दिसंबर को चटोग्राम वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

Cricket News India General News New Zealand Ishan Kishan India vs New Zealand 2023 Shubman Gill IND vs NZ