Advertisment

IND vs PAK: 50 ओवर नहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच या तो रद्द या फिर 20 ओवर का! जाने क्यों लिया फैसला?

IND vs PAK, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (india vs pakistan) का मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India vs Pakistan पाकिस्तान India v Pakistan, World Cup 2023 IND vs PAK

India vs Pakistan

IND vs PAK, Asia Cup 2023: पिछली बार एशिया कप 20 ओवर का टूर्नामेंट था, इस बार यह वनडे टूर्नामेंट के रूप में खेला जा रहा है। भारी उम्मीदों के बीच पाकिस्तान में एशिया कप सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में एशिया कप सीरीज की मेजबानी कर रही पाकिस्तान टीम और पहली बार एशिया कप के लिए चुनी गई नेपाल टीम मैदान में उतरी। जिसे पाकिस्तान ने 238 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

Advertisment

इस सीरीज में पहले से ही खेल रहे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। पहले मैच में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा। यह मैच 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में होगा। क्रिकेट जगत इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है क्योंकि पाकिस्तान और भारत (Pakistan vs India) लंबे समय के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आमने-सामने होंगे।

Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच को रद्द करने की मांग!

लेकिन अब इस मैच को रद्द करने का सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि शनिवार 2 सितंबर को पल्लेकेले स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के दिन बारिश की संभावना है। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दिन पल्लेकेले (Pallekele Stadium Weather Report) स्टेडियम जिस क्षेत्र में स्थित है, वहां बारिश की 90% संभावना है। Accuweather वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को बारिश की 89% संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs PAK weather update: भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द! PAK सुपर 4 में और भारत टूर्नामेंट से बाहर!

Pallekele Stadium Weather Report today (2nd September)

हालांकि बारिश नहीं होगी, वेबसाइट पर कहा गया है कि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही आंधी आने की संभावना है। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह बारिश की संभावना है। बारिश के कारण यह मैच भी देर से शुरू होने की संभावना है। स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे मैच शुरू होने से चार घंटे पहले भारी बारिश शुरू होने की आशंका है। इस दिन 34.6 मिमी बारिश का अनुमान है और सुबह 7 बजे से आधी रात तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

Advertisment

Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बेहद ही हाई वोल्टेज

इस जानकारी ने क्रिकेट प्रशंसकों को निराश कर दिया है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे। उस रोमांचक मैच को क्रिकेट जगत आज भी नहीं भूला है। इस बीच क्रिकेट प्रेमी एशिया कप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बारिश भारत-पाक (IND vs PAK) मैच में खलल डालेगी या नहीं? इसके साथ ही यह भी बात कही जा रही है की 50-50 ओवर वाले मैच को कम करके 20-30 ओवर का किया जा सकता है।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Pakistan