एशिया कप के सुपर 4 के दूसरे मैच का आखिरकार परिणाम निकाल आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाने वाला एकदिवसीय मैच दोदिवसीय मुकाबला बना। मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। प्रेमदास स्टेडियम में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट के इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
इस मौके का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए मजबूत नींव रखी. लेकिन दोनों अर्धशतक के बाद पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए.
कोहली-राहुल के बल्ले से कांपा पाकिस्तान
इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की धुनाई की. विराट कोहली ने 94 गेंदों में तीन छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 106 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी पूरी की और 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस मैच में विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा कोहली और राहुल की ओर से 233 रनों की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन तोहफा मिला। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान को शुरुआत में ही झटके दे दिए. इमाम-उल-हक (9) और बाबर आजम (10) के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर में मोहम्मद रिजवान (2) को आउट किया. इसके साथ ही पाकिस्तान की पूरी टोली का मुंह देखने लायक था।
फिर कुलदीप यादव आए और पाकिस्तान की हालत खराब कर दी. उन्होंने फखर ज़मान (27), सलमान आगा (23), शादाब खान (6) और इफ्तिखार अहमद (23) को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन था और उसे 20 ओवर में 238 रन चाहिए थे। इसमें कुलदीप ने पाकिस्तान को फिर झटका दिया. उन्होंने फहीम अशरफ (4) को बोल्ड किया और पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 128 रन हो गया। हैरिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए और भारत ने यह मैच 228 रन से जीत लिया.
इस जीत के साथ ही फैंस का आया जबरजस्त रिएक्शन
Standards pic.twitter.com/k7DxLbWdyc
— Yash (@lmaoyash) September 11, 2023
2017 se 180 180 keh rahe the aur humne 228 se pel diya unko. Officially death of 180 🤣🤣🤣
— Rahul Varma (@urscoolrahul) September 11, 2023
— Vikas ⚡ (@thunderxstorm07) September 11, 2023
और कोहली ने गंभीर को पटखनी दी 😃😃
— Nawaz.Ahmed نواز احمد 🇮🇳 (@ahmed_nwz) September 11, 2023
Latest image from pakistan pic.twitter.com/rlQAm7bggW
— Ansh Shah (@asmemesss) September 11, 2023
ja kal munh dhoke aana pic.twitter.com/qtfX88bzMw
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) September 11, 2023
Hindustaan zindabaad. 😍🔥 pic.twitter.com/VAMaRei8KK
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) September 11, 2023
Defeated in everything pic.twitter.com/NoUXHAPPha
— Garv (ਗਰਵਿਤ) (@imgarvmalik) September 11, 2023
— DENGUE (@Den__gue) September 11, 2023
Abbu ne maara 😭😭 pic.twitter.com/5mvnD573nK
— Aman (@Chiku_Bhaiya) September 11, 2023
— Ankita Chaudhary (@Miss_Anky) September 11, 2023