Advertisment

बड़ी खबर! भारत-पाक (Ind vs Pak ) मैच से पहले टीवी पर नहीं होगा प्री-मैच सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट, निराश फैंस ने दिए रिएक्शन

author-image
Joseph T J
New Update
re-match ceremony won't be telecasted on Star Sports

re-match ceremony won't be telecasted on Star Sports

Ind vs Pak : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज कुछ देर में  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले में दोनों देशों के शानदार क्रिकेटर एक-दूसरे को मैदान पर टक्कर देते नजर आएंगे। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड सहित विभिन्न एजेंसियों के लगभग 11,000 लोगों को अहमदाबाद में तैनात किया है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया हैं कि भारत पाक मैच से पहले होने वाला भव्य संगीत समारोह का आयोजन टीवी पर देखने वाले दर्शकों के लिए टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। 

Advertisment

Ind vs Pak : भारत-पाक मुकाबले से पहले होने वाला भव्य संगीत समारोह नहीं होगा टेलीकास्ट

भारत पाक महामुकाबले से तुरंत पहले कुछ मीडिया रिपोर्टस ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले आयोजित होने वाले लाइट शो और फिर नृत्य प्रस्तुतियों के आयोजन का लाइव टेलीकास्ट फैंस के लिए नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया हैं कि यह समारोह मैदान पर मौजूद रहने वाले दर्शकों के लिए ही आयोजित होगा।

गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारों का कार्यक्रम दिन में करीब 1 बजे शुरू होगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह सहित शंकर महादेवन आदि प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि अरिजीत सिंह ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग  2023 के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन किया था, जहां अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था। 

Advertisment

वायरल रिपोर्ट पर फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

 

 

 

ODI World Cup 2023 pakisthan India Virat Kohli