/sky247-hindi/media/post_banners/FaWfEGccPkFyNL7loenV.jpg)
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (INDIA vsPAKISTAN) के बीच एशिया कप सुपर-4 राउंड का मैच कोलंबो में जारी है। यह मैच बारिश और खराब मौसम के कारण 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को जारी रखा गया. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान टीम से जुड़ी एक खबर सामने आई है.
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन यानी 10 सितंबर को (खेल रोके जाने तक) 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाए. सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई. रोहित ने 49 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. दूसरी ओर, गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 58 रन जोड़े। विराट कोहली (8 रन) और केएल राहुल (17 रन) क्रीज पर हैं.
IND vs PAK: जुआ खेलते पकड़े गए पाकिस्तान के अहम सदस्य
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और बोर्ड के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली कोलंबो के एक कैसीनो में जाकर विवाद में फंस गए हैं। दोनों एशिया कप में पाकिस्तान टीम के साथ हैं.
पाकिस्तान में कई क्रिकेट प्रशंसकों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की और पीसीबी अधिकारियों के अपरिपक्व और लापरवाह व्यवहार के खिलाफ सोशल मीडिया का सहारा लिया। लेकिन जिन अधिकारियों ने इस विवाद को स्पष्ट करने की कोशिश की, उन्होंने कहा, ''हम कैसीनो में दोपहर का भोजन करने गए थे.'' सूत्रों ने बताया कि अब उच्च समिति उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।
11 सितंबर: कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बारिश की क्या संभावना है?
11 सितंबर यानी आज भी कोलंबो में मौसम बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है. विभिन्न मौसम पूर्वानुमान वेबसाइटों के अनुसार, आज बारिश की अधिक संभावना है। AccuWeather का अनुमान है कि आज शाम 5 बजे से बारिश शुरू होने की 80 प्रतिशत संभावना है।
वेदर डॉट कॉम पर प्रति घंटा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर 3 बजे के बाद कोलंबो में बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। प्रतिशत से कम नहीं, बारिश की सबसे अधिक संभावना लगभग 82% शाम 5:30 बजे है जबकि सबसे कम (72%) शाम 6:30 बजे है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)