Advertisment

IND vs PAK: बिना आउट दिए ही जानें लगे फखर जमान तो इस व्यवहार पर वसीम जाफर ने कह दी ये बात

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने फखर की खेल भावना की सराहना की और कहा कि यह उनकी ओर से बहुत अच्छा व्यवहार था। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Fakhar Zaman

Fakhar Zaman ( Image Credit: Twitter)

भारत ने 28 अगस्त (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 2022 टी-20 एशिया कप के अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सबसे खराब रही और उसने अपने कप्तान बाबर आजम को पारी की शुरुआत में ही खो दिया।

Advertisment

बाबर के बाद फखर जमान बल्लेबाजी करने आएं और उन्होंने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को स्थिर करने की कोशिश की। लेकिन फखर की यह पारी लंबी नहीं चल पाई और उन्हें जल्द पवेलियन जाना पड़ा।

दरअसल, फखर जमान ने आवेश खान की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे जाकर विकेटकीपर के हाथ में गिरी। आवेश की गेंद पर उनके बल्ले से एक हल्का किनारा लगा जिसकी आवाज उन्हें ही सुनाई दी और भारतीय खेमे में से किसी ने भी अपील नहीं किया। लेकिन फखर ने खेल भावना दिखाई और अंपायर के फैसले की प्रतीक्षा किए बिना वापस पवेलियन चले गए।

एडम गिलक्रिस्ट, ब्रायन लारा को ऐसा करते देखा है: वसीम जाफर

Advertisment

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने फखर की खेल भावना की सराहना की और कहा कि यह उनकी ओर से बहुत अच्छा व्यवहार था।

जाफर ने क्रिकट्रैकर के रननीति शो पर कहा कि, “जब मैंने यह देखा तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि क्या उसके (फखर) बल्ले से सच में किनारा निकला है लेकिन स्निको मीटर ने इस बात को स्पष्ट कर दिया। उसका यह व्यवहार मुझे बेहद पसंद आया। इससे पहले, हमने एडम गिलक्रिस्ट और ब्रायन लारा को ऐसा करते देखा है जो अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं करते थे और फील्ड छोड़कर चले जाते थे, लेकिन आधुनिक क्रिकेट में हम अक्सर ऐसा नहीं देखते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "आधुनिक क्रिकेट में खिलाड़ी और कप्तान डीआरएस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए अगर फखर खुद नहीं जाते तो शायद रोहित ने रिव्यू लिया होता, लेकिन फखर ने खुद वापस जाते हुए अच्छी खेल भावना दिखाई।"

Advertisment

मैच की बात करें तो टीम पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147/10 पर अपनी पारी समाप्त की। जवाब में, बल्लेबाज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

General News Asia Cup 2023 Pakistan Fakhar Zaman