IND vs PAK: वनडे विश्व कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. मैच भारत और पाकिस्तान के बीच था इसलिए लाखों फैंस मैच देखने पहुंचे. 1 लाख 20 हजार की आबादी वाले इस मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली. मैच के दौरान स्टेडियम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, एक लाख से ज्यादा दर्शक जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, जिसका एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो गया है।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस वक्त स्टेडियम में लाखों लोग मौजूद थे. जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था. हजारों की संख्या में लोग जय श्री राम के नाम का नारा लगाते दिखे. इस खूबसूरत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
The Whole Narendra Modi stadium crowds singing "Jai Shree Ram". pic.twitter.com/DAt9Lkcr67
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 14, 2023
भारत ने 7 विकेट से मुकाबला जीता
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम की शुरुआत औसत रही। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर निराश किया, सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन बनाए, जबकि इमाम-उल-हक ने 38 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया। कप्तान बाबर आजम ने 50 रन और सऊद शकील ने 6 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने भी 49 रनों का योगदान दिया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई.
पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेंगू से उबर रहे शुभमन गिल 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. कोहली ने दूसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 56 रनों की साझेदारी की.
IND vs PAK: कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके
पाकिस्तान के खिलाफ आमतौर पर बड़ी पारियां खेलने वाले विराट इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. क्रीज पर थोड़ी देर टिकने के बाद वह आउट हो गए. कोहली ने 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए. उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। श्रेयस ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की.
रोहित शर्मा ने 300 वनडे सिक्स का रिकार्ड तोड़ा लेकिन वह शतक से चूक गए। उन्होंने 63 गेंदों में 86 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर को उनका अर्धशतक पूरा करने में मदद की। अय्यर 62 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।