IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप के बहुप्रतीक्षित भारत-पाक मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट का अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतर ही है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
लेकिन शायद टीम इंडिया के ओपनर्स मुकाबले के लिए पूरी तैयारी करके नहीं आए थे। दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की शुरुआत के संकेत दिए। लेकिन कुछ ओवरों के बाद बारिश शुरू हुई और मैच को 10 मिनट के लिए रोका गया। इस बीच सब ये उम्मीद और अनुमान लगाने लगे की आज रोहित शर्मा और कोहली जरूर बड़ी पारी खेलेंगे।
IND vs PAK: कोहली-रोहित दोनों हुए फ्लॉप
फैंस और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स दोनों स्टार बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाकर बैठे थे। लेकिन कोहली-रोहित पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने धूल चाट गए। रोहित शर्मा ने 22 गेंदों में 11 रन बनाए और कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों स्टार बल्लेबाजों को शाहीन शाह अफरीदी ने अपना शिकार बनाया।
फिलहाल श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं।
आइए देखें फैंस ने कोहली-रोहित के विकेट पर कैसे दिया रिएक्शन
Indian fans pic.twitter.com/d4aEdeJ81H
— Ansh Shah (@asmemesss) September 2, 2023
Ab ummed khatam
— Shankar Raika (@ShankarRaika51) September 2, 2023
Kohli saaabbbbbb retire ho jaao
— भाई साहब (@Bhai_saheb) September 2, 2023
— Arnav Shukla. (@Akshay_Brigade) September 2, 2023
L lagte hue😭😭
— ASHISH (@Ashish87652264) September 2, 2023
Rohit to Kohli pic.twitter.com/meqmrOUwLt
— Fenil Kothari (@fenilkothari) September 2, 2023
Ye world cup layenge ☕️☕️
— nicola (@n_icola021) September 2, 2023
*Ritika calls Indian dressing room*
— Pratik (@fake_engineer7) September 2, 2023
Ritika: Hello, Rohit hai?
SKY: Nahi bhabhi, Shaheen Afridi ke against batting karne gaye hai.
Ritika: Fir toh aate hi honge
😭😭😭 pic.twitter.com/USrdeOybcX
दुःख निराशा और हताशा
— Sajan (@Hey_Sajan) September 2, 2023
मेरे जीवन में इसके सिवा कुछ नहीं 🥺🥺🥺
Vada paav kha ne nahi aaya ye.🤷
— 🤡 (@HrithiksAvenger) September 2, 2023
Biggest fraud of India
— Aaliya🦋 (@Aaliyaxsingle) September 2, 2023
ढक्कन है ये रोहित।
— राजस्थानी रायता (@RajsthaniRayta) September 2, 2023
IND vs PAK: आइए देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान),, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
IND vs PAK Where to Watch live Telecast:टीवी पर कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच?
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।
IND vs PAK LIVE Streamingकहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण?
भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।