IND vs PAK Live: रविवार 10 सितंबर को आज श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। आज के इस मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने हैं।
- गौरतलब है की टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को आमना-सामना हुआ था।
- यह ग्रुप स्टेज मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
- लेकिन आज मौसम साफ है और दोनों टीमें एक-एक हाथ करने के लिए बेताब हैं।
- भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी।
लेकिन अब दोनों टीमें एशिया कप में महज एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भिड़ रही हैं।
मैच की बात करें तो आज भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।
IND vs PAK: श्रेयस अय्यर हुए चोट का शिकार
- कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल की टीम में वापसी कराई है।
- अय्यर को Back Spasm हुआ है। इसे पीठ की ऐंठन बोलते हैं।
- इस दौरान आपकी पीठ की मांसपेशियों में अचानक जकड़न और दर्द हो जाता है।
- वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट से 16-17 घंटे पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर भारत को चुनौती दे दी थी।
- मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- रोहित शर्मा भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे।
पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने रंग में आए नजर, कैच छोड़ने के लिए फिर बना मजाक
इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी जिस बात के लिए अच्छे से जाने जाते हैं वह देखने को मिला। पाक खिलाड़ियों ने शुभमन गिल के पहले गेंद पर उनका आसान सा कैच छोड़ा और उसके बाद मैच में गिल के ही कुछ और अहम कैच छोड़े। हर बार की तरह इस बात भी खिलाड़ियों के बीच तालमेल ना के बराबर देखने को मिला और मैच से उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और उनपर memes बन रहे हैं।
IND vs PAK : आइए देखें पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बन रहे memes
Gill and Rohit right now pic.twitter.com/cTCW3ocEPM
— Ansh Shah (@asmemesss) September 10, 2023
Same energy 😂😂 pic.twitter.com/FpH5icCr32
— 🇷 🇦 🇭 🇺 🇱 𒆜ç𝒉ο𝒑𝒓𝐚𒆜 (@i_am_juari) September 10, 2023
Aur inhe Kashmir chahiye 🥹
— Classic Mojito (@classic_mojito) September 10, 2023
Kamran Akmal se tips liya hoga
— Anson Huns (@anson_huns) September 10, 2023
Let's laugh at paxtan fielder 😭
— Saurav (@saurav_viratian) September 10, 2023
Just a normal day for them pic.twitter.com/7fpZGGCZfW
— Pr𝕏tham (@77thHundredWhen) September 10, 2023
Pakistanis when it comes to fielding pic.twitter.com/pOJjKGwkTt
— DENGUE (@Den__gue) September 10, 2023
@legendmsd_07 Greetings, Here is the generated image of the mentioned Tweet.
— Rattibha رتبها (@rattibha) September 10, 2023
🖼️ https://t.co/KzhLetaAhD
Hope you like it. pic.twitter.com/72XobyQ91n
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेट कीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।