ऑस्ट्रेलिया में 20-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और फिलहाल में शुरुआती ग्रुप स्टेज मैच खेले जा रहे हैं। बता दें कि इस ग्रुप स्टेज से चार टीमें सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं, सभी क्रिकेट जगत के फैंस 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, 20-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को भिड़ेगा।
ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठायेंगे।
टीम पर क्या विचार रखते हैं रैना
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किसे मिलना चाहिए मौका
सुरेश रैना से यह पूछे जाने पर कि वह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे चुनेंगे, उन्होंने कहा, "दिनेश कार्तिक अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन अगर ऋषभ पंत टीम में हैं, तो यह आपको वह एक्स-फैक्टर प्रदान करता है। क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हमने देखा कि गौतम गंभीर ने साल 2007 20-20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन किया था। युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे। फिर साल 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों ने एक बड़ी भूमिका भी निभाई थी। इसलिए मुझे लगता है, बाएं हाथ के बल्लेबाज आपको वह फायदा देंगे। ऋषभ पंत पहली ही गेंद से छक्का लगाने के लिए जानें जाते हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"